कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) अब पूरे देश में फैल चुका है। देश के कई नेता हिजाब विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध कर रहे है। कुछ नेता तो ये भी कह रहे हैं कि जिसको जो पहनना है वो पहनें। हालांकि हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई चल रही है, इस बीच विवाद पर राजनीति भी चरम पर है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से जब हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि छोड़िए, ये सब बेकार की बात है। लोग इस मामले को लेकर कोर्ट गए ही हैं। स्कूल में सब एक ही तरह के कपड़े पहनते हैं और सर के ऊपर अगर कोई कुछ पहन लें.. लोग चंदन भी लगा लेते हैं, उस पर कोई विवाद है? इसलिए हम लोगों की नजर में ये कोई खास बात नहीं है।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में इस तरह की कोई बात नहीं होती। देश-दुनिया में इस तरह के विवाद होते रहते हैं। हम लोग काम कर रहे हैं। सबके लिए काम कर रहे हैं. सबकी इज्जत करते हैं। कुछ लोगों का अपना-अपना तरीका है। कहीं मूर्ति लगाना, अपने ढंग से पूजा करना सबका अपना-अपना कर्तव्य है। कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब मास्क को ही अगर कोई सर के ऊपर लगा ले तो उस पर क्या बहस करना है?

सोशल मीडिया पर लोग नीतीश कुमार के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि नीतीश जी बिल्कुल सही कहा, हिजाब को कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है। स्कूल ड्रेस में बहुत सारे ऐसे लोग जाते है जो टीका लगाते हैं, कोई हिजाब पहनता है। सरस्वती पूजा भी मनाई जाती है।अच्छा लगता है सभी की संस्कृति।

रोहित सोलंकी नाम के यूजर ने लिखा कि पहली बार कुछ अच्छी बात कहीं हैं। आशीष यादव ने लिखा कि आपके जैसे विचार वाले लोग की इस देश को काफी जरूरत है, आशा करता हूं कि आप इस देश के प्रधानमंत्री बनें। आकाश भट्ट नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार का विनाश पुरूष।

नरेन्द्र कोल्हे नाम के यूजर ने लिखा कि अभी बिहार में चुनाव नहीं इसलिए आप कुछ भी पहन सकते हो। प्रनेश झा नाम के यूजर ने लिखा कि नीतीश बाबू, हिजाब से दिक्कतें किसी को नहीं है मगर जो हो रहा है शिक्षा संस्थानों मे उससे दिक्कत है और आप भी उस कुरीति को बल दे रहे हैं। सेक्युलर बनिए, मगर इतने भी नहीं कि गलत को गलत न कह सकें। देश को विश्व पटल पर जो बदनाम करने की साजिश हो रही है, आप उसका हिस्सा मत बनिए।