बिहार की नीतीश कुमार सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। शुक्रवार को पहले बीजेपी की लिस्ट सामने आई थी और अब जेडीयू की भी लिस्ट आ गई है। जेडीयू की ओर से विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क, भवन निर्माण जैसे अहम मंत्रालय मिले हैं।

इसके अलावा विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, वित्त और वाणिज्य कर के अलावा कुछ और मंत्रालय मिले हैं।

नीतीश सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दिया गया है।

बिहार में पहली बार सीएम नीतीश कुमार के पास नहीं होगा गृह विभाग

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को पंचायती राज, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मंत्री संजय कुमार सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण का विभाग दिया गया है।

बीजेपी के पास आया गृह विभाग

एक अहम बात यह है कि इस बार गृह विभाग जेडीयू के पास नहीं रहेगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिला है। विजय कुमार सिन्हा को राजस्व एवं भूमि सुधार के साथ ही खान एवं भूतत्व का विभाग दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और ऐसे तमाम विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हैं, उनके पास हैं। अशोक चौधरी के पास ग्रामीण कार्य का विभाग है और श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास और परिवहन विभाग दिया गया है।

‘सवाल जहर का नहीं था…’, कुशवाहा ने आलोचनाओं का दिया जवाब