बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2022, शुक्रवार से शरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष, नीतीश सरकार पर हमलावर दिख रहा है। राजद नेता बिहार में कानून-व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर जदयू-बीजेपी गठबंधन की एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में एक राजद नेता सत्र के पहले दिन खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गए।
राजद नेता और महुआ विधानसभा सीट से विधायक डॉ.मुकेश रौशन शुक्रवार को जब सत्र में भाग लेने पहुंचे तो उनके पास बैटरी से चलने वाला हेलीकॉप्टर था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो हाथ में हेलीकॉप्टर लिए नीतीश सरकार पर बरसते दिख रहे हैं। राजद विधायक ने नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि वो कुर्सी कुमार हैं। उनका हेलीकॉप्टर शराब खोजने में मदद करेगा।
डॉ. मुकेश रौशन ने कहा- “डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, डबल इंजन वाली सरकार में शराबबंदी वाले बिहार में शराब की खोज करने के लिए, आखिर शराब आ कहां से रहा है? पिछले छह बरसों से शराब बंदी है बिहार में, आखिर शराब का कारोबार कौन लोग कर रहे हैं? शराब का अवैध कारोबार सत्ता के संरक्षण में बैठे लोग कर रहे हैं। युवा जब रोजगार मांगते हैं, छात्र नौजवान पर लाठी चार्ज होता है यही बिहार में। ये किस तरह की सरकार है? अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं। स्कूल में टीचर नहीं है। पिछले 17 सालों से नीतीश जी मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं कुर्सी कुमार जी। पूरे बिहार में हहाकार मचा है”।
आगे उन्होंने कहा कि उनका ये हेलीकॉप्टर विधानसभा परिसर में शराब खोजेगा। पिछले सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलीं थीं। इसी को लेकर राजद विधायक सरकार पर निशाना साध रहे थे।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके उल्लघंन पर सजा का भी प्रावधान है, लेकिन राज्य में अवैध शराब का कारोबार भी जमकर चल रहा है। विपक्ष इसी को लेकर सरकार पर हल्ला बोलते रहा है और शराबबंदी कानून को फेल बताता रहा है।