बिहार के भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल भरभरा कर गिर गया है। इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुल कुछ ही सेकेंड में नदी में जा समाया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहीं पुल टूट चुका है, यानी कि दोबारा इसका निर्माण किया जा रहा था। लेकिन अब एक बार फिर वहीं पुल पूरी तरह टूट गया है और नदी में जा डूबा है।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वीडियो में पहले पुल का एक हिस्सा टूटता है और फिर देखते ही देखते पूरा का पूरा पुल ही नदी में डूब जाता है। मौके पर मौजूद कई लोग इस पूरे हादसे को अपने फोन में कैद कर लेते हैं। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। अभी तक राज्य सरकार ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन विपक्ष ने फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
1700 करोड़ का चूना लगा?
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद 4 साल पहले इस पुल का शिलान्यास किया था। तब से अब तक इस पुल पर कुल 1700 करोड़ के करीब खर्च हो चुके थे, बीच में पुल टूटा भी था, तो उसका खर्चा भी रहा। लेकिन अब रविवार को पूरा का पूरा पुल ही भरभरा कर गिर गया है। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि ये लापरवाही रही या फिर खराब मैटिरियल का इस्तेमाल हुआ। अब इन्हीं सवालों को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है।
राजनीति हो गई शुरू
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जोर देकर कहा कि पहले ये प्रोजेक्ट सिर्फ 600-700 करोड़ का था, लेकिन बाद में इसरी लागत 1600 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई। ये दिखाता है कि कमीशनखोरी के जरिए अधिकारियों की जेब भरी जा रही है। मामले की न्यायिक जांच होना जरूरी है। वहीं सरकार के विधायक ललित मंडल ने इस हादसे पर सिर्फ इतना कहा है कि ये जांच का विषय है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।