बिहार के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह हाथी पर बैठकर ना सिर्फ हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि एक राउंड फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक मेले का है। जिस वक्त विधायक फायरिंग कर रहे थे, उस वक्त मेले में हजारों लोगों की भीड़ थी। ऐसे में अगर उनसे जरा सी भी चूक हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।
फायरिंग के बाद मेले में अफरा-तफरी भी मच गई थी। उधर, वायरल वीडियो को लेकर विधायक राजनीतिक दलों पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि परंपरा के तहत उन्होंने यह फायरिंग की थी।
यह वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है। यहां योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छड़गावां के खेल मैदान में कंस वध मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में बीजेपी विधायक हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते नजर आए। यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया। साल 2019 के कंस वध मेले में भी वह इसी तरह हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते नजर आए थे। उस वक्त भी फायरिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल हो रहे उनके इस वीडियो को लेकर खूब सवाल खड़े हो रहे हैं। तो वहीं, अब विनय बिहारी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, “कंस वध मेले का आयोजन पुराने जमाने से होता आ रहा है। इस मौके पर शस्त्र की पूजा भी होती है। इसी परंपरा के तहत फायरिंग की है, लेकिन विरोधियों ने साजिश के तहत वीडियो बनाकर मामले को दूसरा मोड़ दे दिया है। विरोधी हमें बदनाम करना चाहते हैं।”
कौन हैं विनय बिहारी
विनय बिहारी लौहिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। वह राज्य सरकार में कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा, वह फिल्म निर्देशक भी हैं और तीन बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं।
