BJP Neta Murder: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संजीव मिश्रा को कटिहार में उनके घर के नजदीक गोली मारी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक बार फिर बिहार में सियासत से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। इन अपराधियों ने दिन दहाडे़ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं जब हमलावरों ने बीजेपी नेता के ऊपर गोलियां चलाईं तब उनके साथ उनके बॉडी गार्ड भी मौजूद थे लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सके। बेखौफ हत्यारे नकाब पहने हुए थे और अपने काम को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। कटिहार के बलरामपुर में एक स्कूल के नजदीक 2 बाइक पर सवार 4 नकाबपोश सवारों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। गोलियों की आवाज सुनकर बीजेपी नेता के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बीजेपी नेता को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नाराज लोगों ने जाम किया रोड
बीजेपी नेता पर हुए इस हमले की जानकारी थोड़ी ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। जब लोगों ने सुना कि दिन दहाड़े हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है तो स्थानीय लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम कर दिया इस दौरान कई वाहनों में भी तोड़-फोड़ की। तेलता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के लोगों को समझाया बुझाया और इस घटना पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
स्थानीय लोग कर रहे हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों हंगाम किया लेकिन एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर बारसोई अनुमंडल थाने के कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से रास्ता मुख्य सड़क का जाम हटवाया। आक्रोशित लोग तुरंत हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।