बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद पर एक सरकारी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पुष्पेश कुमार ने कीर्ति आजाद के खिलाफ ये आरोप लगाए हैं। दरभंगा जिलाधिकारी के ओएसडी और दरभंगा में डीसीएलआर के पद पर कार्यरत पुष्पेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने सांसद को फोन किया था। लेकिन सांसद कीर्ति आजाद फोन पर ही बिगड़ गए और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगे।’ अधिकारी पुष्पेश कुमार ने बताया कि सांसद महोदय ने ना सिर्फ उन्हें गाली दी बल्कि औकात में रहने की धमकी भी दी। अधिकारी ने बताया कि “जैसे ही उन्होंने सांसद को फोन किया तो सांसद ने बिगड़ते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की। मैं 20 वर्षों से सांसद हूं। तुम्हें 4 जूता मारूंगा। तुम मेरे पीए से बात करो।”
वहीं कीर्ति आजाद ने इस पूरे मसले पर हैरानी जताते हुए ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। कीर्ति आजाद ने कहा है कि पदाधिकारी या तो उनसे माफी मांगे या फिर मानहानि के लिए तैयार रहे। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (Bihar Adminstrative Service Association (BASA))ने इस घटना पर नाराजगी जतायी है और एक आपात बैठक बुलायी है। बता दें कि कीर्ति आजाद द्वारा अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिहार में बाढ़ के दौरान कीर्ति आजाद पर दरभंगा के बिरौल अनुमंडल के एसडीओ के साथ सार्वजनिक रुप से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लग चुका है।
कीर्ति आजाद के अलावा भी कई अन्य भाजपा सांसदों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली से विधायक केसर सिंह हों या फिर बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका रावत या फिर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा सासंद बाबुल सुप्रियो, ये सभी सांसद और विधायक सरकारी अधिकारियों के साथ सार्वजनिक रुप से दुर्व्यवहार करने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं।

