उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के रघुनाथपुर में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राजद पर अयोध्या के राम मंदिर और सीतामढ़ी के सीता मंदिर के विरोध करने का आरोप लगाया।

योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि राजद बिहार में सीता मंदिर के निर्माण का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम को बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए 6,100 करोड़ रुपये की लागत से काम जारी है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करती। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी सहयोगियों ने बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकने का फैसला किया है। लोगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि बिहार में माफिया राज को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय ताकतों को जड़ से खत्म कर दें।

यह भी पढ़ें: ‘नीतीश कुमार की सरकार में ही ये सारे पुल और सड़के बनीं’, महिला श्रद्धालुओं के लिए JDU सुप्रीमो अब भी अहम