बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी तक दोनों गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है। एनडीए के खेमे में सीट शेयरिंग ‘टेढ़ी खीर’ बना हुआ है।

केंद्र सरकार में मंत्री और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने X पर रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता के रूप में मामूली बदलाव कर अपनी मांग बीजेपी-जदयू के सामने रख दी है।

जीतन राम मांझी ने X पर पोस्ट कर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इतने में ही खुश हो जाएगी।

जीतन राम मांझी ने क्या लिखा?

हो न्याय अगर तो आधा दो,
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगें,
परिजन पे असी ना उठाएंगे

पिछली बार कितनी सीटों पर लड़ी थी HAM

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत बीजेपी को 121 और जदयू को 122 विधानसभा सीटें मिली। जदयू ने अपने हिस्से की सीटों में से सात विधानसभा सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दी जबकि बीजेपी ने अपने कोटे की सीटों में से 11 सीटें वीआईपी को दीं। चुनाव में हम और वीआईपी- दोनों ही पार्टियां चुनाव में चार-चार विधानसभा सीटें जीतने में सफल रहीं। इस बार वीआईपी महागठबंधन में है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एनडीए में है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम: किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं

क्रमपार्टीसीटें
1राजद75
2बीजेपी74
3जदयू43
4कांग्रेस19
5सीपीआई (एम-एल) (एल)12
6एआईएमआईएम5
7हम4
8वीआईपी4
9सीपीआई2
10सीपीआई (एम)2
11लोजपा1
12बसपा1
13निर्दलीय1

यहां पढ़िए बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेटचुनावी मौसम में चिराग पासवान की दोहरी चाल में फंसी बीजेपी