How to Download Voter ID Card Online Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को 121 सीटों पर वोटिंग होगी। ये चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार के लिए विशेष एकीकृत पुनरीक्षण अंतिम मतदाता सूची जारी करने के ठीक बाद हो रहे हैं । मतदाता अब अपने नाम की जांच कर सकते हैं, विवरणों की पुष्टि कर सकते हैं और डिजिटल मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह सूची आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे पात्र मतदाताओं के लिए मतदान से पहले अपनी जानकारी की पुष्टि करना आसान हो जाता है। इस सबके बीच कई मतदाता ऐसे भी होंगे जिनका वोटर आईडी कार्ड या तो खो गया है या उन्हें मिला ही नहीं हैं। चुनाव आयोग (ECI) अब नागरिकों को अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है। यह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए सीधे किया जा सकता है।

मतदाता अपना डिजिटल मतदाता पहचान पत्र (ई-ईपीआईसी) एनवीएसपी (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

मतदाता पहचान पत्र (e-EPIC) कैसे डाउनलोड करें?

मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने से पहले सबसे ज़रूरी चीज़ अपना मतदाता पहचान पत्र और मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहिए। मतदाता voters.eci.gov.in/home/e-epic-download या services.india.gov.in पर जाकर अपना ई-एपिक कार्ड पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। अपने ईपिक नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें, बिहार चुनें, ओटीपी सत्यापित करें और फिर ई-एपिक डाउनलोड करें।

पढ़ें- वोट देने से पहले अपने मतदान केंद्र की कैसे करें जांच, यहां जानें आसान तरीका

  • एनवीएसपी का उपयोग करने के दौरान मतदाता को सबसे पहले https://www.nvsp.in/ पर जाना चाहिए और लॉगिन/रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना चाहिए।
  • इसके बाद, पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या EPIC नंबर दर्ज करें। फिर डाउनलोड e-EPIC विकल्प पर जाएँ।
  • अपना EPIC नंबर या फॉर्म संदर्भ संख्या दर्ज करें और फिर ओटीपी के माध्यम से अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
  • डाउनलोड ई-ईपीआईसी पर क्लिक करें।

वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से

  • अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • ई-ईपीआईसी डाउनलोड करें पर जाएं, अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करें और अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करें।

आपको अगर अपना वोटर आईडी नंबर याद नहीं है या आपने अपना वोटर आईडी कार्ड खो दिया है तो https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं। अपना नाम, पिता का नाम, ज़िला और राज्य दर्ज करें। अपना नाम मिल जाने पर, EPIC कार्ड डाउनलोड करें। आप मतदान केंद्र पर जाते समय अपना आधार, पैन, पासपोर्ट भी साथ ले जा सकते हैं।

पढ़ें- वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? वोट डालने से पहले ऐसे करें चेक