बिहार में मधुबनी के हरलाखी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे जेडीयू नेता और प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार पर मंगलवार (3 नवंबर, 2020) को भीड़ में से प्याज फेंके गए। रैली में नीतीश कुमार प्रदेश के लोगों को आगे बढ़ाने, नौकरी और युवाओं को मौके देने पर बात कर रहे थे तभी किसी ने प्याज फेंके। भीड़ में मौजूद लोगों की इस हरकत वो खासे नाराज हो गए। सीएम पर प्याज फिकता देख सुरक्षाकर्मियों ने आगे आकर उनके लिए सुरक्षा घेरा बनाया।
इधर खुद पर प्याज फेंके जाने नाराज नीतीश कुमार ने उन लोगों से कहा, ‘खूब फेंको… खूब फेंको।’ रैली में उन्हें ये वाक्य कई बार दोहराया। जेडीयू नेता ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि वो किसी पर ध्यान ना दें और वो ऐसे लोगों की परेशानी समझ सकते हैं। इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स जोर-जोर से रोजगार…रोजगार चिल्लाने लगा।
हालांकि नीतीश कुमार ने बाद में अपना भाषण जारी रखा है। उन्होंने लोगों से कहा कि लोगों को अब मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार के लोगों के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दस लाख नौकरी के वादे पर निशाना साधा। सीएम नीतीश ने कहा कि जो सरकारी नौकरी की बात करते हैं मगर जब 15 साल राज करने का मौका मिला तब क्या बिहार-झारखंड नहीं था।
यहां देखें वीडियो-
#Correction: Onions pelted during Chief Minister Nitish Kumar's election rally in Madhubani's Harlakhi.#BiharPolls pic.twitter.com/0NwXZ3WIfm
— ANI (@ANI) November 3, 2020
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आरजेडी ने 15 साल के शासन में कितने लोगों को नौकरी द। सिर्फ 95 हजार लोगों को नौकरी दी गई। मगर हमारी सरकार में छह लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी मिली। बड़ी तादाद में लोगों को काम भी मिल रहा है।
नीतीश ने महागठबंधन की तरफ सीएम उम्मीदवार तेजस्वी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जो सरकारी नौकरी की बात करता है उसे क,ख,ग का ज्ञान नहीं है। सिर्फ कहने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।