पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की घर वापसी के बाद से बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उधर, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, इधर मांझी ने चिराग को चेतावनी दी है कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें माकूल जवाब मिलेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि चिराग को जवाब देने के लिए नीतीश खुद सक्षम हैं।

मांझी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लोजपा नीतीश के पक्ष में है या नहीं? उन्होंने कहा, “मैं बस इतना जानता हूं कि वह भी एनडीए के पार्टनर हैं। सभी पार्टनर को इन्टैक्ट रहना चाहिए।” मांझी ने कहा कि अगर लोजपा जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी तो दूसरी पार्टियां भी ऐसा कर सकती हैं। उनके भी चुनाव क्षेत्र में जेडीयू के उम्मीदवार ताल ठोक सकते हैं। मांझी ने एनडीए में सीटों की मांग या दावेदारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मैंने एनडीए के अंदर किसी तरह की कोई मांग नहीं रखी है।”

बता दें कि चिराग पासवान पिछले कुछ महीनों से सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। शुक्रवार (04 सितंबर) को भी लोजपा ने सभी प्रमुख अखबारों में इश्तेहार छपवाकर नीतीश पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि सभी राज करने के लिए बिहार में लड़ रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी बिहार पर नाज़ करने के लिए लड़ रही है।

चिराग पासवान ने सात सितंबर को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चिराग पासवान नीतीश सरकार को समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं। इधर, राज्य में दलित वोटों को रिझाने का खेल जारी है। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे कानून बनाएं, ताकि एससी-एसटी समुदाय के किसा भी शख्स की हत्या होने पर उसके परिजन के किसी सदस्य को नौकरी दी जा सके।