बिहार के छपरा जिले में एक दूल्हे को अपनी शादी के दिन शराब पीना भारी पड़ गया। दूल्हे को शादी के मंडप से बैरंग लौटना पड़ा। मामला बिहार के तरैया थाने के डुमरी छपिया गांव का है। जहां बबलू नाम के शख्स की शादी रिंकी नाम की लड़की से होने वाली थी। हालांकि लड़के की शराब की लत का पता चला चलने पर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने कहा कि वे शराबी से बेटी की शादी होने की बजाए शादी टूट जाने से खुश हैं।
नशे में धुत था दूल्हाः शादी में शामिल लोगों ने बताया कि बबलू मंडप में नशे की हालत में पहुंचा था। नशे में वह मंडप में मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा था। वहीं महिलाओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग और अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। ऐसे में दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने शादी से इनकार कर दिया। रिंकी के परिजनों ने भी बेटी का साथ दिया और मंडप से बारात वापस लौटा दी। लड़की के परिजनों ने कहा कि हमें अगर बबलू की शराब की लत के बारे में पहले जानकारी होती तो हम अपनी बेटी की शादी कभी भी उससे तय नहीं करते।
रिंकी की हो रही जमकर तारीफः शराबी दूल्हे को शादी से वापस लौटाने पर रिंकी की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि रिंकी के परिजनों का कहना है कि शादी टूटने से वह अभी सदमे में है। लेकिन उन्हें इस बात का सुकून है नशे की हालत में पहुंचा शादी टूटने से वे परेशान नहीं हैं।