यूपी के 45 जिलों में स्लॉटर हाउस को लेकर विवादित आदेश जारी करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम को निलंबित कर दिया है। यूपीपीसीबी के इस आदेश को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से भी आपत्ति जताई गई थी। इतना ही नहीं इस मामले में अपर मुख्य सचिव व अध्यक्ष मनोज सिंह ने धनश्याम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश भी जारी किए हैं।

यह अधिकारी करेंगे जांच

इस मामले में पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग के विशेष सचिव डॉ. चंद्रभूषण को जांच अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि अयोध्या समेत कई जिलों में नियम विरुद्ध अनुमति दी गई है। प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव अनीता सिंह ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए बोर्ड को आदेश को निरस्त करने और विभागीय जांच करने के आदेश दिए थे।

क्यों की गई कार्रवाई

घनश्यान की ओर से जो आदेश जारी किया गया था वह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का था। इस आदेश के लिए ना तो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के किसी भी अधिकारी से कोई अनुमति ली गई और ना ही किसी उच्च अधिकारी का पत्रावली पर अनुमोदन लिया गया। जब यह आदेश जारी हुआ तो इससे हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद घनश्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।