केरल के मलप्पुरम जिले में एक लोकल फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीब 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मैच के दौरान अस्थाई दर्शक दीर्घा ताश के पत्तों की तरह ढह गया, जिससे कई लोग चोटिल हो गए। जब यह हादसा हुआ उस दौरान ग्राउंड पर करीब ढाई हजार से अधिक लोग मौजूद थे और दो टीमों के बीच लोकल फुटबॉल मैच का फाइनल खेला जा रहा था।

केरल के डिजिटल पोर्टल मातृभूमि की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा करीब रात 9 बजे हुआ। यह मैच एलपी स्कूल ग्राउंड में हो रहा था और यह ऑल इंडिया सेवंस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था। यह मलप्पुरम जिले का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। मैच की शुरुआत में ही यह हादसा हुआ। फुटबॉल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ क्षमता से काफी अधिक थी ,जिस कारण यह हादसा हुआ।

दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा अस्थाई रूप से बनाया गया था और करीब 1500 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी।। हादसे के बाद घायलों को पास के मंजरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है।

इसी वर्ष जनवरी में अफ्रीका कप ऑफ नेशन के टूर्नामेंट के दौरान 6 दर्शकों की मृत्यु हो गई थी। दरअसल फुटबॉल मैच चल रहा था और स्टेडियम के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। दर्शकों की एंट्री के दौरान भगदड़ मच गई और इसमें 6 दर्शकों की मृत्यु हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए।

स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब 60 हजार की थी लेकिन कोरोना की वजह से यहां पर करीब 45 हजार लोगों को ही आने की इजाजत दी गई थी। लेकिन 50,000 से अधिक लोग मैच देखने पहुंच गए थे।

https://youtu.be/a-yHyGKFbrI

बता दें कि इससे पहले फ्रांस में 19 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हुआ था लेकिन इसमें खिलाड़ी बाल-बाल बच गए थे। हालांकि इस हादसे में एक ग्राउंडस्किपर की मौत हो गई थी। उत्तर पश्चिमी फ्रांस की स्टेड डू मोवोटोर मैदान में 2 टीमें खेल रही थी। उसी दौरान मैदान में लगे लाइट उपकरण अचानक से गिर गए और इसकी चपेट में एक ग्राउंडस्किपर आ गया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि इस हादसे में स्टेडियम में मौजूद अन्य सभी लोग सुरक्षित बच गए।