हरियाणा कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश के नेताओं के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया और इसमें आने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई। चिंतन शिविर में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और उसी वर्ष विधानसभा चुनाव भी हैं, उसको लेकर भी चर्चा की गई। चिंतन शिविर को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने संबोधित किया और जनता से बड़े-बड़े वादे भी किये। लोगों से उन्होंने 2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।
हरियाणा के पंचकूला में आयोजित इस चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन और 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। आगे उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब लोगों को 100 गज की जमीन मुफ्त में दी जाएगी, ताकि गरीब लोग अपना घर बना सके।
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जाति जनगणना की मांग का भी समर्थन किया और कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी जाएगी। वहीं चिंतन शिविर में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे इस सरकार के जाने तक आराम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नए पार्टी संगठन की घोषणा अगस्त में की जाएगी। चिंतन शिविर में कांग्रेस की गुटबाजी भी सामने आई। विवेक बंसल और किरण चौधरी चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी कैडर को जुटाने के उद्देश्य से पार्टी के आगामी जन संपर्क कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, “9 से 15 अगस्त तक हरियाणा के हर जिले में आजादी गौरव यात्रा पहुंचेगी। आज पंचकुला में हरियाणा कांग्रेस की एक दिवसीय चिंतन शिविर में हरियाणा को दोबारा विकास की पटरी पर लेकर जाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया। पार्टी के 29 विधायकों व 80 पूर्व विधायक-सांसदों समेत 200 साथियों ने भाग लिया।”
चिंतन शिविर में वर्तमान में बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया गया और कानून व्यवस्था को लेकर भी विधायकों ने सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी।