बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में बीते मंगलवार को छात्रों और सुरक्षा में तैनात गार्ड्स के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पूरे परिसर में तनाव फैल गया। हमारे सहयोगी संस्थान इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की बात करें तो विवाद उस समय शुरू हुआ जब कुछ छात्र प्रॉक्टर ऑफिस में किसी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने गए। छात्रों का आरोप था कि शाम को एक वाहन ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मौके पर मौजूद छात्रों से तीखी बहस हुई और स्थिति हाथापाई पर आ गई।

सूत्रों की मानें तो स्थिति तब बिगड़ गई जब सुरक्षा में तैनात गार्डों ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी जैसे ही छात्रावास में पहुंची सभी छात्र इकट्ठा हो गए और टकराव की स्थिति उत्पन्न होने लगी। ये भी बताया जा रहा है कि उत्तेजित भीड़ ने कथित तौर पर पथराव, तोड़फोड़ और गमलों को तोड़ा।

पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में

छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प को लेकर हंगामे की जानकारी पुलिस को दी गई। वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आ चुकी थी। वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर गौरव कुमार ने बताया कि विवाद की शुरुआत छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प होने के बाद हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि यूनिवर्सिटी का प्रॉक्टोरियल बोर्ड मामले की जांच कर रहा है। वहीं इस घटना को लेकर हमारे सहयोगी संस्थान इंडियन एक्सप्रेस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कई प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।

बुजुर्ग महिला को ‘डायन’ बताकर कर दी हत्या, खदान में फेंका कटा सिर; जानें पूरा मामला

पुलिस की मानें तो यह टकराव तब शुरू हुआ जब सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर नशे में धुत एक छात्र को पकड़ लिया। जैसे ही यह खबर फैली, छात्रों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हो गया और उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने इनकार कर दिया, जिस वजह से तनाव बढ़ गया।

पुलिस ने ये भी बताया कि कुछ छात्रों ने चेहरे स्कार्फ से ढके हुए थे। उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त सरवनन टी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है।