BHU: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में बीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है। बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में बीफ के वर्गीकरण पर प्रश्न पूछने पर छात्रों ने सवाल उठाया है। छात्रों ने इसकी शिकायत कर कुलपति को हटाने की मांग की है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

मंगलवार को हुए बैचलर ऑफ वेकेशन कोर्स के सेकेंड सेमेस्टर के फूड प्रोडक्शन ऑपरेशन प्रश्न पत्र में बीफ से संबंधित सवाल पूछा गया था। यह कोर्स दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के कैटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत आता है। बीफ से जुड़ा सवाल पेपर में आने के बाद स्टूडेंट्स ने BHU वाइस चांसलर से इसकी शिकायत की है।

वाइस चांसलर को हटाने की मांग: बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में बीफ के वर्गीकरण को लेकर सवाल किया गया। इसकी जानकारी सामने आते ही छात्रों में नाराजगी है। उन्होंने बीएचयू के वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत की। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की। छात्रों ये चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने सरकार से कुलपति सुधीर कुमार जैन को निलंबित करने की मांग की।

छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी: प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वो किसी भी छात्र निकाय से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने इस मामले पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर आंदोलन की धमकी दी। छात्रों का कहना है कि ऐसे सवालों से गोमांस खाने को बढ़ावा मिलता है। बुधवार दोपहर केंद्रीय कार्यालय में कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रों ने उनकी अनुपस्थिति में कुलसचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

छात्रों का कहना है कि बैचलर ऑफ वोकेशनल के द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र के प्रश्न में बीफ क्या है, इसका वर्गीकरण करने, बनाने की विधि पर सवाल पूछा जाना गलत है। छात्रों का कहना है कि लगातार विश्वविद्यालय में हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाने का घटना चल रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में कोर्स कोऑर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक सहित अन्य जिम्मेदारों को बर्खास्त करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।