Bhopal Communal Tension: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर काफी गंभीर स्थिति बन गई थी, लाठी डंडे चलते हुए दिखाई दिए, तलवारें भी लहराई गईं। यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का बताया जा रहा है जहां पर मुस्लिम और सिख समुदाय के बीच में तनाव की स्थिति बनी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत तो कर लिया लेकिन इस उपद्रव की वजह से छह लोग घायल हो गए।
असल में बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर की शाम को किसी फैज नाम के शख्स ने तेज रफ्तार बाइक चलाई थी, वो बाइक जब सिख समुदाय इलाके से होकर निकली, लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। उस आपत्ति की वजह से ही फैज ने नाराज होकर एक सब्जी के ठेले से चाकू उठा लिया और सिख समाज के एक शख्स पर हमला किया।
अब उस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और आरोपी फैज को जेल भी भेजा गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई से सिख समुदाय संतुष्ट नहीं था। इसी वजह से दो ही दिन बाद सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने एक मुस्लिम युवक पर हमला कर दिया। इस वजह से विवाद बढ़ा, पत्थराव भी देखने को मिला और तलवारें भी लहरा दी गईं। अभी के लिए पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
वैसे मध्य प्रदेश के लिए यह कोई पहली सांप्रदायिक घटना नहीं है, इससे पहले भी राज्य में भी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। कभी किसी शोभा यात्रा, कभी रामनवमी के मौके पर भी ऐसे ही स्थिति देखने को मिल जाती है। इस मामले में भी सांप्रदायिक एंगल मजबूत है, ऐसे में पुलिस बल वहां पर तैनात चल रहा है। भोपाल की दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें