भोपाल नगर निगम की ओर से बुलाई गई एक मीटिंग के दौरान जोनल अफसर अनिल शर्मा को मोबाइल पर पोर्न देखना मंहगा पड़ गया। उन्‍हें गुरुवार को सस्‍पेंड कर दिया गया।

रेवेन्‍यू कैसे बढ़ाएं, इस मुद्दे पर बुधवार को मीटिंग बुलाई गई थी। आरोप है कि वार्ड नंबर दस के इन्‍चार्ज अनिल शर्मा अपने मोबाइल पर अश्‍लील वीडियोज देख रहे थे। इसके बाद, उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। भोपाल नगर निगम के कमिश्‍नर तेजस्‍वी नायक ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में बताया, ”उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मैंने सबूत मंगवाए थे और शुरुआती तौर पर अनिल शर्मा दोषी नजर आते हैं।” कमिश्‍नर के मुताबिक, शर्मा पिछली मीटिंग में अनुपस्‍थ‍ित रहे थे और उनके खिलाफ कई और शिकायतें भी मिली थीं।