मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मेनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही विवाद खड़ा हो गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि छुट्टियों में घर जाने से पहले हॉस्टल रूम का ताला लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। आरोप के मुताबिक ऐसा करने वाली छात्राओं पर 5 हजार रुपए और छात्रों पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। छात्रों ने यह आरोप भी लगाया कि जुर्माना भरने तक उन्हें कमरे में घुसने की अनुमति भी नहीं दी गई।

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

छात्रों के आरोप के मुताबिक हॉस्टल प्रबंधन ने कई छात्रों के कमरों के ताले भी तोड़ दिए, इनमें कई छात्राओं के कमरे भी शामिल हैं। ताले तोड़कर हॉस्टल की तरफ से दूसरे ताले लगा दिए गए। यह मामला दो दिनों पहले तब सामने आया जब परीक्षा के बाद छुट्टियों पर गए हॉस्टल में रहने वाले छात्र वापस लौटे। एक छात्र ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर टीओआई से बातचीत में कहा, ‘मैं 28 अप्रैल को घर गया था, तब इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी। अब इंस्टिट्यूट की तरफ से भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया गया। यह ठीक नहीं है।’

एक अन्य छात्र ने कहा, ‘इस संबंध में 22 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था। उस समय परीक्षाएं चल रही थीं और ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं मिली। सभी छात्रों को व्यवस्थित तरीके से सूचना देनी चाहिए थी।’ छात्रों का कहना है कि इस दौरान कमरों में सिर्फ एलएएन (लोकल एरिया नेटवर्किंग) पोर्ट लगवाए गए जो छात्रों की मौजूदगी में भी लगाए जा सकते थे। अब जब छात्र अगले सेमेस्टर के लिए कॉलेज आए तो उन्हें दरवाजे से अंदर ही नहीं घुसने दिया गया। छात्रों का कहना है कि 22 अप्रैल को जो सर्कुलर जारी किया गया था उसमें भी जुर्माने की राशि का जिक्र नहीं किया गया था।