मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने खुद को परेशान करने वाले मनचले को कड़ा सबक सिखाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल के एमपी नगर इलाके में युवती ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। युवती का आरोप है कि उक्त युवक से उसकी मुलाकात नौकरी के सिलसिले में हुई थी। लेकिन नौकरी दिलाने की बजाए वह उसे परेशान करने लगा। इसके बाद युवती ने योजनाबद्ध तरीके से दोस्तों के साथ मिलकर युवक की क्लास लगा दी।
खुद मिलने बुलाया थाः युवती का कहना है कि आरोपी ने नौकरी के लिए दिए गए रिज्यूमे से उसका नंबर लिया और लगातार फोन करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने खुद युवक को मिलने बुलाया। जब वह मिलने पहुंचा तो उसको पकड़ लिया।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
बेल्ट से कर दी धुनाईः आरोपी को पकड़ने के बाद युवती ने बेल्ट से पीटा। इस घटना के चलते काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस घटनाक्रम को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और फिर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में युवती का बयान भी दर्ज किया गया है।
वायरल हुआ वीडियोः घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सबक सिखाने वाली युवती की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल पुलिस ने युवती के आरोपों की पुष्टि नहीं की है। पुलिस पूछताछ जारी है, इस मामले में युवती के बयानों के आधार पर हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।