Crime News: हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपने दोस्त के साथ घूमने गई भोपाल की लड़की की उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी है। लड़की के हत्या का खुलासा होटल के स्टाफ ने शक के आधार पर किया। होटल स्टाफ ने चेकआउट के दौरान देखा कि लड़की का दोस्त एक भारी-भरकम बैग अपने साथ ले जा रहा है। बैग देखते ही स्टाफ को शक हुआ जिसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी।
भोपाल के शाहपुरा की रहने वाली शीतल कौशल (25 साल) हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले अपने दोस्त विनोद ठाकुर (23 साल) के साथ घूमने के लिए मनाली गई थी। 13 मई को दोनों मनाली पहुंचे और केडी विला होटल के कमरा नंबर 302 को शीतल के नाम से बुक किया। लेकिन जब बीते शुक्रवार को विनोद ने चेक आउट किया तो उस समय उसके साथ एक भारी-भरकम बैक था। जबकि शीतल उसके साथ नहीं थी।
बड़ा सा बैग देख होटल स्टाफ को हुआ शक
विनोद चेक आउट के बाद कैब करके टैक्सी भी मंगवा लिया था। चेक आउट के दौरान होटल स्टाफ ने जब विनोद के पास बड़ा सा बैग देखा तो शक हुआ। स्टाफ ने इसकी तुरंत सूचना मनाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस को देखते हुए विनोद समझ गया कि उससे पूछताछ हो सकती है। ऐसे में वो मौका देख वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने विनोद को कुछ ही घंटों में शाम तक कुल्लू के बाजौरा से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं जब पुलिस ने टैक्सी में रखे बैग को चेक किया तो उसमें शीतल कौशल की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद होटल में जमा उसके पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की जांच की तब जाकर लड़की के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी मालूम हुई।
पुलिस मामले में कर रही है पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद मनाली पुलिस आरोपी विनोद से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके ऊपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पुलिस इस बात की भी पूछताछ कर रही है कि शीतल और विनोद के बीच क्या संबंध था। आखिर विनोद ने शीतल की हत्या क्यों की? जबकि पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।