मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग  एंड आर्टिटेक्चर (एसपीए) इंस्टीट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल में असम की 24 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है। खजूरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एलडी मिश्रा ने सोमवार (2 सितंबर) को बताया कि असम के सिलचर की रहने वाली प्रियाली डे एसपीए में आर्किटेक्चर की छात्रा थी। मृतका ने सुसाइड नोट में मानसिक रुप से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है। मृतका के मुंह में गैस सिलेंडर का पाइप घुसा था और चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ था।

मुंह में गैस घुसा था सिलेंडर का पाइप: पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में दरवाजा खटखटाने पर प्रियाली ने दरवाजा नहीं खोला। उसकी सहेलियां द्वार तोड़कर अंदर कमरे में पहुंची। रसोईघर में बेसुध पड़ी प्रियाली के मुंह में गैस सिलेंडर का पाइप घुसा था और उसका चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ था। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिश्रा ने बताया कि प्रियाली ने 23 अगस्त को डेढ़ किलो का छोटा आर्गन गैस सिलेडर ऑनलाइन मंगाया था। वह बाजार से उसका नोजल और पाइप भी खरीदकर लाई थी। पुलिस को उसके कमरे से बिल भी मिले हैं।
National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस का बयान:  थाना प्रभारी ने बताया कि प्रियाली ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मर्जी से अपनी जान दे रही है। उसने शरीर के अंगों को दान करने की इच्छा जताई है। उन्होने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसे उसके चचेरे भाई को सौंप दिया। वह शव लेकर रविवार को असम रवाना हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छात्रा के खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है।