Bhopal : मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस आवास निगम की प्रभारी सहायक अभियंता हेमा मीणा के ठिकानों पर में लोकायुक्त की छापेमारी जारी है। इस दौरा. हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित आवास समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जांच में अब तक 5 से 7 करोड़ की चौंका देने वाली संपत्ति का खुलासा हो चुका है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि हेमा मीणा की मासिक तनख्वाह महज 30 हजार रुपए है, फिर भी उनकी संपत्ति से होने वाली आमदनी 232 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
हेमा मीणा हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) के रूप में काम करती हैं। यह मामला 2020 में दर्ज हुआ जब हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पड़ताल में क्या-क्या मिला?
जांच में यह भी पता चला है कि हेमा मीणा ने अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर बिलखिरिया में 20,000 वर्ग फुट की एक विशाल जमीन खरीदी थी। उस पर एक करोड़ की लागत से आलीशान मकान बनाया गया है। इतना ही नहीं – मीणा ने भोपाल, रायसेन और विदिशा के विभिन्न गांवों में खेत भी खरीदें हैं। ट्रैक्टर और मशीनें भी खरीदीं गयी हैं।
आय से 232 प्रतिशत ज्यादा है प्रॉपर्टी
हेमा मीणा ने हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे हैं। लोकायुक्त का कहना है कि हेमा मीणा का वर्तमान में मासिक वेतन लगभग 30 हजार रुपये है। हेमा मीणा ने जो संपत्तियां खरीदी हैं, वह वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक है। इसको लेकर हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।