भीम आर्मी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को धमकी दी कि रविदास मंदिर का मुद्दा अगर 10 दिनों के अंदर नहीं सुलझा तो देशव्यापी बंद का आह्वान किया जाएगा। संगठन ने कहा कि उसके समर्थक 25 अगस्त को ”अंतरराष्ट्रीय धिक्कार दिवस” के रूप में मनाएंगे और अपने नेता चंद्रशेखर आजाद और 95 अन्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएंगे।
दंगा करने के आरोप में किया गिरफ्तारः भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा, ‘अगर 10 दिनों के अंदर गुरु रविदास मंदिर का निर्माण नहीं किया जाता है, तो हम भारत बंद का आह्वान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि आजाद उस समय तक जमानत की मांग नहीं करेंगे जब तक उनके साथ गिरफ्तार अन्य लोगों को रिहा नहीं किया जाता।आजाद और 95 अन्य लोगों को दंगा और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
आईडब्ल्यूपीसी ने कार्यक्रम किया रद्दः भीम आर्मी ने आजाद और अन्य प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर अपना पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को महिला प्रेस क्लब (आईडब्ल्यूपीसी) में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था लेकिन आईडब्ल्यूपीसी ने इसे रद्द कर दिया। क्लब ने एक ईमेल में कहा कि हम यहां धार्मिक या राजनीतिक समारोहों या कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देते हैं। एक आईडब्ल्यूपीसी प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘हम धार्मिक या राजनीतिक कार्यों की अनुमति नहीं देते हैं। उनकी तरफ से गलतफहमी थी।’’ भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने क्लब के बाहर पत्रकारों से बात की।
[bc_video video_id=”6075622201001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढहाया गया मंदिर: बता दें कि तुगलकाबाद स्थित रविदास मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढहा दिया गया था। इसके बाद यहां भीम आर्मी के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया गया।
Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ीं खबरों के लिए यहां क्लिक करें
