राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह एक ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में हुई।

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस गुजरात के भावनगर से मथुरा दर्शन करने जा रही थी। जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई। ड्राइवर बस को सड़क के किनारे लगाकर ठीक करने लगा। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर नदबई, हलैना, लखनपुर और वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस के मुताबिक बस के खराब होने के बाद भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस खराब हो गई। ड्राइवर और उसके साथी समेत अन्य यात्री भी बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मारी और किनारे खड़े लोागों को कुचलते निकल गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

गुजरात के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

गुजरात के सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के भरतपुर में हादसे में मरने वाले के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

सीएम गहलोत ने जताया शोक

घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया है। सीएम गहलोत ने अपने एक्स पर में लिखा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।