बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मदरसे के तीन छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनकी इसलिए जमकर पिटाई की गई क्‍योंकि उन्‍होंने ‘जय माता दी’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार कर दिया था। इस हमले में 18 साल के दिलकश की बाजू टूट गई है। उसकी बांह पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। हमले में दो अन्य युवकों को भी चोटें आई हैं। पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने संबंधित धारा 323, 325 और 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक ने पहले सिर्फ ‘जय माता दी’ नहीं बोलने पर पिटाई का आरोप लगाया था। अब उसके बयानों में विरोधाभास आ रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि ये युवक उसी इलाके के रहने वाले हैं और इन सबकी उम्र लगभग 20 साल है।

बाहरी दिल्ली के बेगमपुर, रमेश एन्केल्व स्थित फैज-उल-उलूम घौसिया मदरसा में पढ़ाई करने वाला 18 साल का दिलकश अपने साथी अजमल और नदीम के साथ 26 मार्च को इलाके के बांस वाला पार्क में घूमने गया था। वहां उन्हें कुछ युवक मिले और ‘जय माता दी’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने पर जोर देने लगे। विरोध करने पर अजमल को एक युवक ने धकेल दिया। उसके सिर पर पहनी टोपी नीचे गिरी तो नदीम और उसके एक अन्‍य साथी ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने इन तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित तीनों छात्र बिहार के पूर्णिया जिले के हैं और दिल्ली में बीते साल से रह रहे हैं। दूसरे समुदाय के छात्रों और युवकों की भीड़ को देखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के ये तीनों छात्र किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर मदरसा भाग गए। फिर उन्होंने पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस ने इन्हें घायल हालत में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां दिलकश की बांह में गंभीर चोटें लगने के कारण प्लास्टर चढ़ाना पड़ा।

जिले के पुलिस उपायुक्त का कहना है कि पीड़ितों से पूछताछ और बयान के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित छात्र पहले ‘जय माता दी’ नहीं बोलने पर पिटाई का आरोप लगा रहे थे। अब वे बयान बदलकर ‘भारत माता की जय’ को भी जोड़ रहे हैं। पुलिस सच्चाई जानने के लिए इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। उधर इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने गश्त बढ़ाते हुए जगह-जगह अवरोधक लगाकर पुलिस बल को तैनात कर दिया है।