आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में भगवंत मान ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कॉमेडियन से राजनेता बने मान का राजनीतिक सफर अभी तक काफी शानदार रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी और किन-किन सुविधाओं का वे लाभ उठाएंगे।
सीएम के तौर पर सैलरी- भगवंत मान को बतौर मुख्यमंत्री दो लाख 30 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी मिलेगी। इसमें उनकी बेसिक सैलरी और सीएम के तौर पर मिलने वाले अन्य भत्ते शामिल हैं। कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें हर महीने पेंशन के तौर पर एक निश्चिक धनराशि मिलेगी।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी- भगवंत मान को सीएम के तौर पर उन्हें सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, आवासीय सुविधाएं और यात्रा भत्ते की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उन्हें बिजली और फोन की भी सुविधा भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बैठक- मुख्यमंत्री पद संभालने के एक दिन बाद भगवंत मान ने गुरुवार को अपनी पहली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के नागरिक और पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से लोक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया। भारतीय क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा, “मैच में जीत या हार होती है, लेकिन टीम भावना काफी मायने रखती है। हमारी मुख्य चिंता हमारे राज्य को वास्तविक पंजाब बनाने की होनी चाहिए, न कि लंदन, कैलिफोर्निया या पेरिस।”
राजनीतिक प्रतिशोध में नहीं होंगे शामिल- मान ने कहा कि उनकी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध में शामिल नहीं होगी। उन्होंने पूरे राज्य प्रशासन से बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपने कर्तव्यों का निर्भीकता से निर्वहन करने के लिए कहा। राज्य की पिछली सरकारों पर हमला करते हुए मान ने कहा, “मैं पहले के राजनीतिक दलों की तरह लाल डायरी नहीं रखता और केवल हरी डायरी रखता हूं। इसलिए आपको किसी प्रतिशोध की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।”
