बेनीपुर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में है। यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। महागठबंधन की ओर से यह सीट कांग्रेस के खाते में है। कांग्रेस ने मिथिलेश कुमार चौधरी, जेडीयू ने विनय कुमार चौधरी, जन सुराज पार्टी ने अमरेश कुमार अमर, बहुजन समाज पार्टी ने प्रमोद पासवान को टिकट दिया है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में जनता दल के विनय कुमार चौधरी आगे चल रहे हैं।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाम
कांग्रेसमिथिलेश कुमार चौधरी
जेडीयूविनय कुमार चौधरी
जन सुराज पार्टीअमरेश कुमार अमर
बहुजन समाज पार्टीप्रमोद पासवान

2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद यह सीट फिर से अस्तित्व में आई थी। बेनीपुर विधानसभा सीट में बेनीपुर, बहेरी और बिरौल प्रखंड आते हैं। यह सीट दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस सीट पर अनुसूचित जाति (15%), मुस्लिम मतदाता (13%) और यादव मतदाता (12%) थी। इस सीट पर अच्छी संख्या में ब्राह्मण मतदाता भी हैं। 

पिछले चुनावों में क्या हुआ?

2010 में इस सीट पर बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते थे। उन्होंने राजद के हरे कृष्ण यादव को हराकर जीती थी। 2015 से बेनीपुर सीट जेडीयू के पास है। 2015 में सुनील चौधरी ने बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को 26,443 वोटों से हराया था। 2020 में जेडीयू के विनय कुमार चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार मिथिलेश कुमार चौधरी को 6,590 वोटों से शिकस्त दी थी।

बेनीपुर में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2010गोपाल जी ठाकुरहरे कृष्ण यादव
2015सुनील चौधरीगोपाल जी ठाकुर
2020विनय कुमार चौधरीमिथिलेश कुमार चौधरी