बेंगलुरु के मशहूर रेस्टोरेंट ‘द रामेश्वरम कैफे’ को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि रेस्त्रां के खाने में कीड़ा मिला है। हालांकि रेस्टोरेंट के मालिकों ने इस आरोप को झूठा बताते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें बदनाम करने और पैसे वसूलने की कोशिश की।

घटना बेंगलुरु एयरपोर्ट स्थित रामेश्वरम कैफे की है। एक ग्राहक ने गुरुवार को खाने में कीड़ा मिलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और रेस्टोरेंट की इमेज को नुकसान होने लगा। लेकिन रेस्टोरेंट की टीम का दावा है कि वीडियो में दिखाया गया कीड़ा जानबूझकर डाला गया और यह सब ब्लैकमेलिंग के मकसद से किया गया।

रेस्टोरेंट के मुताबिक पांच से सात लोगों का एक समूह आया

रेस्टोरेंट के मुताबिक पांच से सात लोगों का एक समूह आया और खाने में कीड़ा होने का ड्रामा किया। इसके बाद उन लोगों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को धमकाया कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो को और वायरल कर देंगे। उन्होंने 25 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर रकम नहीं मिली तो ब्रांड की इमेज खराब कर देंगे।

Rameshwaram Cafe Owners: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे का मालिक कौन? पढ़ें उन्होंने ब्लास्ट के बाद क्या कहा

‘द रामेश्वरम कैफे’ की सह-संस्थापक दिव्या राघव ने कहा कि हम अपने भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर बहुत सख्त हैं, खासकर एयरपोर्ट जैसे जगहों पर जहां रोजाना जांच होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।

दिव्या ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कुछ लोग जानबूझकर खाने में पत्थर या कीड़े डालकर रेस्टोरेंट को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सबूत इकट्ठा कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रेस्टोरेंट प्रबंधन ने लोगों और मीडिया से अपील की है कि बिना पुष्टि किए किसी भी वीडियो या दावे को शेयर न करें क्योंकि इससे ईमानदारी से काम करने वाले व्यवसायों की इमेज खराब हो सकती है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेस्टोरेंट ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।