Bengaluru Power Cuts: बेंगलुरु के कई इलाकों में सोमवार यानी कि 18 नवंबर को बिजली गुल रहने वाली है। कई घंटों के लिए कई इलाकों में अंधेरा छा जाएगा। असल में मैंटेनेस का एक काम चल रहा है, जिस वजह से सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 3 बजे तक बिजली नहीं आने वाली है। लगातार पावर कट के लिए लोगों को तैयार रहना पड़ेगा।
बेंगलुरु के इन जिलों में बत्ती गुल
असल में बताया जा रहा है कि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 66/11 केवी पुट्टेनहल्ली सबस्टेशन पर मैंटेनेस का काम चलने वाला है। उस काम की वजह से ही कई घंटों के लिए पावर कट रहेगा, लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन इलाकों की एक लिस्ट भी सामने आ गई है जहां पर बिजली गुल रहने वाली है।
बेंगलुरु के वेंकटल, पलानाहल्ली, कटिगेनाहल्ली, सेंचुरी लेआउट, अनंतपुरा गेट, वायु सेना, मरासंद्रा, श्रीरामनहल्ली, नेलाकुंटे, हनियुरू, चेल्लाहल्ली, करालापुर, वेंकटाल, रामकी उत्तर, मारुति नगर, प्रेस्टीज नगर, मारुति रॉयल गार इलाके में पावर कट रहने वाला है। इसके अलावा कटिगेनाहल्ली, मारुति नगर, कोगिलु, पूजा महालक्ष्मी एल/ओ, सप्तगिरी एल/ओ, प्रकृति नगर, श्रीनिवासपुरा, अयप्पा एन्क्लेव, एसएन हल्ली, मैलापनहल्ली इलाके में भी बिजली गुल रहने वाली है।
कई समस्याओं से जूझ रहा बेंगलुरु
जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु में इस समय कई दूसरी समस्याएं भी लोगों के लिए चुनौती खड़ी कर रही हैं। कुछ महीनों पहले तक बेंगलुरु में भयंकर जल संकट भी देखने को मिला है, उससे पहले बाढ़ जैसे हालात भी यहीं देखने को मिले थे। इसके ऊपर ट्रैफिक की समस्या तो कई सालों से यहां बनी हुई है।
ह