कपल के बीच ब्रेकअप होने के बाद इस तरह की कई खबरें आती हैं कि गुस्साए युवक ने कहीं तोड़फोड़ कर दी, आगजनी कर दी या कुछ और बवाल कर दिया। ऐसी ही एक खबर बेंगलुरु से सामने आई है, जहां एक शख्स ने तीन कार और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इसकी वजह यह थी कि उसका महिला दोस्त के साथ ब्रेकअप हो गया था।
ब्रेकअप होने के बाद वह शख्स इस कदर गुस्से से भर गया कि उसने इस महिला के परिवार के सदस्यों के वाहनों को निशाना बनाया। बुरी तरह भड़के शख्स ने तीन कारों और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। बेंगलुरु पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कैब चलाता है आरोपी
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान हनुमंतनगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राहुल कैब ड्राइवर है। पुलिस ने बताया कि आग लगाई गई तीन कारें महिला के माता-पिता की हैं और मोटरसाइकिल उसके भाई की है। पुलिस ने बताया कि राहुल और उसके तीन साथी रविवार को रात करीब 12.30 बजे महिला के पिता के घर गए और एक कार और मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
बाद में राहुल अपने साथियों के साथ सुब्रमण्यपुरा के एक अपार्टमेंट में गया, जहां महिला अपनी मां के साथ रहती है। आरोपी ने अपार्टमेंट के बेसमेंट में महिला दोस्त की मां की कार को आग लगा दी और उस कार के बगल में खड़ी एक अन्य गाड़ी को भी जला दिया।
भैंस खरीदने के लिए भाई के साथ शादी करने बैठ गई महिला, ऐसे खुल गई सारी पोल, सभी रह गए दंग
पुलिस ने बताया कि राहुल का मानना है कि महिला के माता-पिता और भाई उनका रिश्ता टूटने के लिए जिम्मेदार हैं। राहुल पर हत्या की कोशिश, ड्रग तस्करी और डकैती समेत 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
महिला दोस्त स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है। आरोपी के खिलाफ सीके अच्चुकट्टू और सुब्रमण्यपुरा पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जालौन में योग कर रहे स्कूल संचालक का धड़ से अलग कर दिया सिर, क्लिक कर जानिए क्या है वजह?