बेंगलुरु का एक मॉल इन दिनों अपने VIP वॉशरूम को लेकर चर्चा में है। ज्यादातर मॉल में वॉशरूम की सुविधा मुफ्त होती है लेकिन बेंगलुरु का प्रसिद्ध फीनिक्स मार्केटसिटी मॉल (Phoenix Marketcity Mall)अजीबोगरीब वॉशरूम पॉलिसी लेकर आया है। इस मॉल में ‘VIP वॉशरूम’ तैयार किया गया है। इस वॉशरूम की खास बात यह है कि इसमें एंट्री तभी मिलेगी जब आपने कम से कम 1000 रुपये की शॉपिंग की हो।
इस वीआईपी वॉशरूम के बाहर लड़की को तैनात किया गया है। अंदर जाने वालों से वह मॉल में खरीददारी का बिल मांगती है। इस खास बाथरूम में तभी जा सकते हैं जब जेब में 1000 रुपए या इससे अधिक की खरीददारी का बिल हो।
सोशल मीडिया पर मॉल की इस अजीबोगरीब पॉलिसी को लेकर हंगामा मच गया है। एनडीटीवी पर छपी खबर के मुताबिक, Reddit पर एक यूजर ने बताया कि कैसे उन्हें 1000 रुपए का शॉपिंग बिल नहीं होने के चलते फीनिक्स मार्केटसिटी मॉल के ग्राउंड-फ्लोर के टॉयलेट में जाने से रोका गया।
1000 रुपए का शॉपिंग बिल नहीं होने पर वॉशरूम में नहीं मिली एंट्री
यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस वीकेंड मैं चर्च स्ट्रीट से खास तौर पर खरीदारी करने फीनिक्स व्हाइटफील्ड गया था। यह मेरे घर से काफी दूर है। मुझे खरीदारी शुरू करने से पहले टॉयलेट जाना था। यहां के ग्राउंड फ्लोर के वॉशरूम को अब ‘VIP’ घोषित कर दिया गया है। इसके बाहर एक महिला सुरक्षा अधिकारी तैनात थी। उसने जोर देकर कहा कि वॉशरूम का इस्तेमाल करने के लिए शॉपिंग बिल दिखाऊं। जब मुझे पता चला कि इस टॉयलेट का इस्तमाल तभी कर सकते हैं जब कम से कम 1000 रुपए का बिल हो। यह जानकर मैं हैरान हो गया। वॉशरूम का इस्तेमाल करने के लिए बिल क्यों चाहिए?”
खराब हालत में थे वॉशरूम
यूजर ने आगे बताया कि बिल नहीं होने के चलते उसे दूसरे फ्लोर पर स्थित वॉशरूम में भेजा गया जिनकी हालत बहुत खराब थी। रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था। कई फ्लश काम नहीं कर रहे थे। यूजर ने कहा कि मैंने बेंगलुरु या किसी अन्य शहर के दूसरे मॉल में ऐसी नीति कभी नहीं देखी। अगर यह नया चलन है तो बहुत परेशान करने वाला है। यह सामाजिक विभाजन में योगदान देता है।
यूजर के शेयर करने के बाद से ही पोस्ट वायरल हो रहा है। लोग न सिर्फ इस पर तरह-तरह ए कमेंट्स कर रहे है बल्कि पोस्ट को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
