लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने बंगाल की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। जैसे ही भाजपा ने अमृता रॉय को मैदान में उतारा, उसके बाद टीएमसी ने उन पर अंग्रेजों का साथ देने का आरोप लगा दिया। वहीं अमृता रॉय ने भी जवाब दिया है।

TMC ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि जब बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, तब कृष्णानगर के राजा कृष्णचंद्र रॉय ने अंग्रेजों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि जब सिराजुद्दौला लड़ाई कर रहे थे, तब कृष्णानगर के राजा परिवार ने अंग्रेजों का साथ दिया था।

कुणाल घोष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार सावरकर की पार्टी ने अंग्रेजों की मदद करने वाले परिवार को कृष्णानगर से चुना है। वहीं दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

अमृता रॉय ने दिया जवाब

इस बीच टीएमसी के आरोपों पर अमृता रॉय ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हर बंगाली और भारतीय इस बात से सहमत होंगे कि मेरे परिवार के बारे में जो भी आरोप लगाया गया, वह पूरी तरह से झूठ है। मेरे परिवार ने उस दौरान ऐसा इसलिए किया क्योंकि सिराजुद्दौला ने प्रताड़ना की थी। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो क्या हिंदू धर्म बच पाता? महाराजा ने हमें सांप्रदायिकता विरोधी हमले से बचाया है।”

कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा हैं TMC उम्मीदवार

बता दें कि कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा टीएमसी की उम्मीदवार हैं। इस सीट से उन्होंने 2019 में चुनाव जीता था लेकिन कैश फॉर क्वेरी मामले में उनकी सदस्यता चली गई थी। जिस बैटल ऑफ प्लासी की बात हो रही है, वह आज से ठीक 266 साल पहले 23 जून 1757 को हुआ था। यह अंग्रेजों और सिराजुद्दौला के बीच लड़ा गया था। इसमें सिराजुद्दौला की हार हुई थी।