कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा विधायक को असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। स्‍थानीय लोग वादा करके काम न करने का आरोप लगाते हुए उनसे हिसाब मांगने लगे। यह घटना राज्‍य के चिकमंगलुरु के आलमपुरा विधानसभा क्षेत्र की है। लोगों ने बीजेपी विधायक सीटी. रवि से पूछा कि वह बताएं कि वर्ष 2004 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से अब तक उन्‍होंने क्षेत्र की जनता के हक में क्‍या किया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लोग पानी की कमी और गरीबों को आवास मुहैया कराने को लेकर विधायक से सवाल पूछ रहे हैं। जनता ने रवि को फटी हुई पाइपलाइन के पास घेर रखा था। वीडियो में एक व्‍यक्ति कह रहा है, ‘यह पाइप फट चुकी है, लेकिन इसे जोड़ने वाला कोई नहीं है। गंदे नाले का पानी पेयजल में मिल रहा है। इसे कौन ठीक कराएगा? पीने का पानी यदि छह दिन में एक बार मिलेगा तो हमलोग कैसे रहेंगे?’ इस पर भाजपा विधायक वहां इकट्ठा हुए लोगों से पूछ बैठे कि इलाके में पानी की आपूर्ति कौन करता है? इससे पहले से ही परेशान लोग बेहद नाराज हो गए थे।

‘आपको हमने चुना है’: भीड़ में शामिल एक व्‍यक्ति ने कहा कि उनकी समस्‍याओं को कोई नहीं सुन रहा है। उन्‍होंने कहा, ‘हमलोगों ने आपको चुना है। आपने गरीबों के लिए घर बनाने का वादा किया था। कहां है गरीबों का आवास?’ इस पर भाजपा विधायक रवि ने गरीबों की सूची बनाकर देने को कहा। उन्‍होंने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि अत्‍यधिक गरीब लोगों को विशेष श्रेणी के तहत घर मिल सके। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में स्‍थानीय लोगों द्वारा भजापा विधायक से सवाल-जवाब करना शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। राज्‍य में सत्‍तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पहले से ही भाजपा पर हमलावर है। कुछ सप्‍ताह पहले हुए एक सर्वे में मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आए थे। ऐसे में भाजपा विधायक को लोगों द्वारा पूर्व में किए गए वादों पर सरेआम घेरना पार्टी के लिए खतरे की घंटी को सकती है।