Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस तीनों आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ अस्पताल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें तीनों हमलावर रेकी करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह फुटेज दोपहर के समय का है। इसी दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की हमलवारों ने हत्या कर दी थी।
खंगाले जा रहे अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी
जिस दिन अतीक और अशरफ की हत्या हुई उसे दिन अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम वारदात से पहले के 24 घंटे के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि 14 अप्रैल को अतीक ने मीडिया से बातचीत की थी। इसके बाद भी तीनों हमलावरों ने मीडियाकर्मी के रूप में हमले की तैयारी कर ली थी।
बता दें कि शनिवार को हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी ने प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहे अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने 15 राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद लगाए थे धार्मिक नारे
बता दें कि तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद धार्मिक नारे भी लगाए थे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि आखिर इन्होंने नारे क्यों लगाए थे। इस मामले में पूर्व अधिकारियों का कहना है कि तीनों हमलावरों को डर था अतीक और अशरफ को गोली मारने के बाद कहीं पुलिस इन्हें भी गोली ना मार दे। हो सकता है कि पुलिस के हमले से बचने के लिए ही इन्होंने नारे लगाए हो।