पंजाब के लुधियाना में एक नगर कीर्तन के दौरान आम आदमी पार्टी के एक नेता और सरपंच के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लोहे की रॉड और मुक्कों से आप नेता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने सरपंच की पगड़ी भी उतार दी। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल सरपंच का नाम सुखविंदर सिंह हलवारा है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन पर 12 से अधिक लोगों ने हमला किया और इस दौरान उनकी मुहर और 7,800 रुपये नकद भी लूट लिए गए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुल 17 हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से पांच आरोपियों के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि बाकी आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुखविंदर सिंह के मुताबिक, यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कुछ युवकों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने और गाली-गलौच न करने की अपील की थी। इसी बात से नाराज होकर कुछ लोगों ने युवकों को भड़काया, जिसके बाद उन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पांच नामजद और 12 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अब यह कोई पहला मामला नहीं है जहां पर पंजाब में इस तरह से किसी पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ जिले बदलते हैं, कारण अलग रहते हैं, लेकिन ऐसे हमले लगातार हो रहे हैं।
