पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को तड़के सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई। सेना ने स्टेशन क्विक रिएक्शन टीम को तुरंत सक्रिय कर दिया है और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साउथ वेस्टर्न कमांड हेड क्वार्टर ने बताया कि सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है। उन्होंने इसमें किसी भी टेरर एंगल से इनकार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस गुलनीत सिंह खुराना ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन में कुछ हुआ है, लेकिन सेना ने घटना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि सेना का आंतरिक तलाशी अभियान जारी है। एसएसपी खुराना का कहना है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है, लग रहा है कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर ही कुछ हुआ है।

पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है। वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एक दिन पहले स्टेशन की तोपखाना इकाई से कुछ हथियार गायब हुए थे, जिन्हें ढूंढने के लिए एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारतीय सेना ने घटना में प्राण गंवाने वाले जवानों के परिवार को सूचित कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भी इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय घटना के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी देंगे।

सेना की तरफ से बयान में कहा गया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई। इलाके को सील कर दिया गया है और तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। सेना की ओर से कहा गया कि दो दिन पहले 28 राउंड के साथ एक INSAS राइफल गायब हो गई थी, उसकी भी तलाश की जा रही है और इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।