उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव को सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते आज (शुक्रवार) को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि उनके निलंबन की सिफारिश मुजफ्फरनगर के डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने की थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए दिनेश को निलंबित कर दिया गया है।
कौन हैं दिनेश कुमार यादव: बता दें कि दिनेश मुजफ्फरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी है। वहीं डीएम अजय की शिकायत जाने पर शासन ने दिनेश को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासिक जांच शुरू कर दी है। वहीं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को जांच अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार क सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले से जुड़ा एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
हमला हुआ नहीं है, करवाया गया है: इस बात क पुख्ता जानकारी को अभी तक नहीं मिल पाई है कि दिनेश कुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा था लेकिन ये बात साफ हो गई है कि आखिरी में उन्होंने लिखा था कि हमला हुआ नहीं है, करवाया गया है।
14 फरवरी को हुआ था आतंकी हमला: गौरतलब है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे जबकि कई घायल। बता दें हमले में एक कार को जवानों की बस के साथ भिड़ाया गया था। हमले में करीब 350 किलो आईडी का इस्तेमाल किया गया था। वहीं उसके कुछ दिन बाद ही कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ में हमारे भी पांच जवान शहीद हुए है। वहीं आज (22 फरवरी) यूपी के ही देवबंद से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तर किए गए हैं। जिनका नाम शाहनावाज और आकिब है। दोनों ही जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते हैं। इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि जवानों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।