Dwarka Building Collapse: दिल्ली के द्वारका में एक अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, मौके पर क्राइम टीम को भेजा गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

द्वारका जिला पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की शाम को दो पुलिस वाले द्वारका नार्थ थाने के तहत पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी समय उन्हें एक प्लॉट के पास काफी भीड़ दिखाई दी। जब वह दोनों मौके पर पहुंचे तो पता चला कि द्वारका के आकाश अस्पताल के बेसमेंट का काम चल रहा था और तब ही बेसमेंट की दीवार अचानक से गिर गई। वहां पर काम कर रहे 9 मजदूर उस दीवार की चपेट में आ गए।

घायलों का इलाज जारी

इस हादसे में घायल हुए लोगों को द्वारका सेक्टर तीन के आकाश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। वहीं, कुछ घायलों का इलाज इंदिरा गांधी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने हादसे में अपनी जान गंवा दी है। फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम मौके पर सही से जांच कर रही है। साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि इस काम में कोई लापरवाही तो नहीं की गई है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। मरने वाली महिला की पहचान देवी के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली थीं। मृतक और सभी घायल हॉस्पिटल की निर्माणाधीन बेसमेंट में मजदूर का काम कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ।

मायापुरी में भी गिर गई थी दीवार

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के मौसम से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। बीते कुछ दिनों पहले बारिश की वजह से मायापुरी इलाके के नंगल राया दादा परिसर की दीवार गिर गई थी। इसमें कई कारों को काफी नुकसान हुआ था। दीवार की चपेट में आने वाली कारों में स्विफ्ट, ऑटोट, स्विफ्ट डिजायर और वेगनर कार शामिल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार काफी पुरानी हो चुकी थी। दीवार के साथ ही कई लोग अपनी कार की पार्किंग करते थे। इस हादसे में गनीमत यह रही थी कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति चपेट में नहीं आया था।