राजस्थान में सीमावर्ती बाड़मेर जिले की एक महिला की पाकिस्तान में मौत हो गयी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शव को भारत लाने के लिये हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
स्वराज के ट्विट के बाद पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने जवाब में लिखा, ‘‘हम इस दुख की घड़ी में परिवार से सम्पर्क में है और शव को भारत ले जाने के लिये मदद करेंगे।’’ बाड़मेर के अगासडी गांव की रहने वाली रेशमा (65) अपने पुत्र सयाब खान के साथ गत 30 जून को अपनी बडी बहन से मिलने गई थी। इस बीच रेशमा की 24 जुलाई को पाकिस्­तान में तबीयत खराब हो गयी और 25 जुलाई को उसकी मौत हो गयी।

रेशमा के परिजनों ने स्­थानीय विधायक मानवेंद्र सिंह से मदद की गुहार की है। बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वह कोशिश कर रहे है कि थार एक्­सप्रेस से इसी सप्­ताह शव को भारत लाया जा सके, लेकिन इसकी संभावना कम है। उन्­होंने बताया कि परिवार का वीजा 26 जुलाई को खत्­म हो गया था, ऐसे में मृतक के संबंधी पाकिस्­तान में वीजा की अवधि बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और शुक्रवार शाम तक वीजा नहीं बढ़ने की स्थिति में शव अगले सप्­ताह ही भारत लाया जा सकेगा।

मानवेन्­द्र ने कहा कि शव भारत आने पर परिजनों को जोधपुर जाने की बजाय, मुनाबाव में ही शव सौंप दिया जाएगा, और इसकी अनुमति मिल चुकी है। सह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उन्­होंने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को सूचित कर रेशमा का शव भारत लाने में मदद की मांग की है। उन्­होंने बताया कि पाकिस्­तान स्थित भारतीय दूतावास से बात करने के साथ ही उन्­होंने पाकिस्­तान में अपने कुछ जानकारों से भी बात कर उन्­हें पीड़ित परिवार को पाकिस्­तान के स्­थानीय प्रशासन से मदद दिलाने का अनुरोध किया है।
बाड़मेर निवासी रेशमा गत 30 जून को थार एक्­सप्रेस से अपने बेटे सायब खान के साथ पाकिस्­तान गई थी। रेशमा को 28 जुलाई को भारत लौटना था।