Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने पांच कॉफी की दुकानों (कैफे) पर रेड मारकर वहां चल रहे अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरेली के प्रेम नगर इलाके में कॉफी शॉप्स की आड़ में कई हुक्का बार चल रहे थे। उन्होंने बताया गया कि गुरुवार रात यहां रेड डालकर पुलिस ने करीब 13 लोगों को डिटेन किया है, जिनमें से तीन महिलाएं हैं।

बरेली के SP सिटी मानुष पारीक ने बताया कि रेड में पुलिस को यह पता चला कि कैफे की आड़ में इन दुकानों के बेसमेंट में हुक्का बार चलाए जा रहे थे, जहां युवा कस्टर्स को शराब व अन्य नशे की चीजें सर्व की जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन एरिया में चल रहे कई कॉफी शॉप्स की शिकायतें मिलने के बाद लिया गया। ये कैफे लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और मादक द्रव्यों के सेवन को बढ़ावा दे रहे थे। SP सिटी ने यह भी जानकारी दी कि सभी पांच कैफे के मालिकों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया गया है और यह पता चला है कि किसी के पास भी हुक्का बार चलान का वैध लाइसेंस नहीं था।इन सबी दुकानों को सील कर दिया गया है।

शादी की 25वीं सालगिरह पर कपल ने रखी शानदार पार्टी, पत्नी के साथ डांस करते समय पति की हुई मौत, Viral Video देख चौंके लोग

बेसमेंट में थे प्राइवेट सेक्शन, पुलिस को देखते ही भागने लगे कस्टमर

उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े अधिकारियों को इंस्पेक्शन के लिए बुलाया गया था। नारकोटिक्स की टीम भी वहां जांच करेगी। मानुष पारीक ने बताया कि यह अवैध हुक्का बार पिछले कुछ समय से चल रहे थे। इन अवैध हुक्का बार के बेसमेंट में प्राइवेट सेक्शन बनाए गए थे, यहां वयस्कों और नाबालिगों – दोनों को हुक्का, शराब और नशीले पदार्थ दिए जा रहे थे।

SP सिटी ने बताया कि जब पुलिस इन cafes पर पहुंची तो कई ग्राहकों ने भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने किसी भी कस्टमर को डिटेन नहीं करने का फैसला किया और सिर्फ कैफे के मालिकों और स्टाफ पर फोकस किया। उन्होंने बताया कि सभी पांच प्रतिष्ठानों के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

पिता को खोजने ट्रेन से उतरी नाबालिग लड़की का गैंगरेप, बरेली रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना