Barauli Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। नतीजों के मुताबिक, एनडीए ने 202 और महागठबंधन ने 35 सीटों पर जीत हासिल की है। एनडीए में बीजेपी- 89, जदयू-85, एलजेपी (रामविलास) -19, हम- 5 और RLM- 4 ने चार सीटों पर जीत हासिल की। जबकि, महागठबंधन में मुख्य पार्टी आरजेडी- 25, कांग्रेस- 6 को सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, बरौली विधानसभा सीट से जदयू के मनजीत कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के दिलीप कुमार सिंह को हराया है।

बरौली विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
मनजीत कुमार सिंह जदयू 87876 (+ 12393)
दिलीप कुमार सिंह आरजेडी75483 (- 12393)
फैज अहमदजनसुराज2891 (- 84985)

बरौली विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में बरौली सीट पर बीजेपी कैंडिडेट रामप्रवेश राय ने जीत का परचम लहराया था। रामप्रवेश राय को 81 हजार नौ सौ 56 वोट मिला था तो आरजेडी उम्मीदवार रेयाजुल हक 67 हजार आठ सौ एक वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से रामप्रवेश राय ने रेयाजुल हक को 14 हजार एक सौ 55 वोट के मार्जिन से मात दे दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट रूदल महतो पांच हजार 37 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थिति
रामप्रवेश रायबीजेपी (BJP)81,956विजेता
रेयाजुल हकआरजेडी (RJD)67,801उपविजेता
रूदल महतोनिर्दलीय (Independent)5,037तीसरा स्थान

बरौली विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में बरौली सीट से आरजेडी कैंडिडेट मोहम्मद नेमतुल्लाह ने जीत हासिल की थी। मोहम्मद नेमतुल्लाह को 61 हजार छह सौ 90 वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट रामप्रकाश राय को 61 हजार एक सौ 86 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से मोहम्मद नेमतुल्लाह ने रामप्रकाश राय को महज पांच सौ चार वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, 3 हजार नौ सौ 14 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर (वोटों में)
मोहम्मद नेमतुल्लाहआरजेडी (RJD)61,690विजेता504
रामप्रकाश रायबीजेपी (BJP)61,186उपविजेता
अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादवनिर्दलीय (Independent)3,914तीसरा स्थान