बिहार के बक्सर में एक बैंक मैनेजर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर 2 दिन की छुट्टी दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उक्त मैनेजर की पत्नी काफी समय से बीमार है, लेकिन स्टाफ कम होने के चलते बैंक मैनेजर को उनका इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही है। बैंक मैनेजर ने ऐसा ही पत्र प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और बक्सर के जिलाधिकारी को भी भेजा है।

किडनी के रोग से पीड़ित है पत्नी : बिहार के रहने वाले मुन्ना प्रसाद बिहार ग्रामीण बैंक की बकसड़ा शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया, मेरी पत्नी करीब एक साल से किडनी रोग से पीड़ित है। उनका इलाज कराने के लिए सप्ताह में 2 बार डायलिसिस कराना पड़ता है। मुन्ना प्रसाद के मुताबिक, बकसड़ा शाखा में स्टाफ की कमी है। ऐसे में वे सिंगल मैन के रूप में काम कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही है।

फोन तक नहीं उठाते क्षेत्राधिकारी : बैंक मैनेजर मुन्ना प्रसाद का आरोप है कि वे जब क्षेत्रीय पदाधिकारियों को छुट्टी के लिए फोन करते हैं तो फोन तक रिसीव नहीं किया जाता। मुन्ना ने अपने पत्र में लिखा कि एक क्षेत्रीय कार्यालय से किसी महिला पदाधिकारी का फोन आया, लेकिन उन्होंने छुट्टी देने से साफ इनकार कर दिया। विशेष आग्रह करने पर बताया गया कि सिर्फ दाह संस्कार के लिए छुट्टी मिल पाएगी।

आनन-फानन में मिली छुट्टी : शाखा प्रबंधक मुन्ना प्रसाद ने पत्र लिखा, ‘‘मुझे 2 दिनों की विशेष छुट्टी दी जाए, जिससे अपनी बीमार पत्नी की हत्या करके उसका दाह संस्कार कर सकूं। मैं रोज-रोज घुटकर इस तरह से काम नहीं कर सकता हूं।’’ क्षेत्रीय अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो आनन-फानन में मुन्ना प्रसाद को छुट्टी दे दी।