Karnataka Government Holiday: कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। फेंगल तूफान की वजह से राज्य में मौसम का मिजाज बदला है और आईएमडी को कर्नाटक के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करना पड़ा है। अभी तक स्कूलों की या फिर कॉलेज की छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है।

Cyclone Fengal: बेंगलुरु में क्या कल छुट्टी?

बड़ी बात यह है कि जब पिछले साल भी अक्टूबर महीने में बेंगलुरु में भारी बारिश हुई थी, कलेक्टर को स्कूलों की और कॉलेज की छुट्टी घोषित करनी पड़ी थी। उसका एक बड़ा कारण तब यह भी था कि बेंगलुरु में पानी की निकासी की गंभीर समस्या है, उस वजह से सड़कें तालाब बन चुकी थीं, घरों में पानी घुसा था। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर कल सोमवार को अनुमान से ज्यादा बारिश हो जाती है तो स्थिति बिगड़ सकती है।

मैदानों में कड़ाके की ठंड का अनुमान

कहां होगी भारी बारिश?

अभी के लिए मौसम विभाग ने बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, रामानगर, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके ऊपर कोडागु, मैसूरु, चामराजनगर, मांड्या, हसन, चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। जानकारों के मुताबिक फेंगल की वजह से चामराजनगर, मैसूरु, कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Fengal से लड़ने के लिए कैसी तैयारी?

अब स्थिति से निपटने के लिए बीबीएमपी पूरी तरह तैयार है, वॉर रूम की तरह इस समय काम किया जा रहा है। 28 टीमों को स्टैंड बाय पर भी रखा गया है, अगर कहीं पेड़ गिरते हैं जिसकी काफी संभावना है तो समय रहते सड़कें भी साफ की जाएंगी और जरूरत पड़ने पर लोगों का रेस्क्यू भी होगा। वैसे चक्रवात फेंगल का असर विमानों पर भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें विमान को लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है। वीडियो और वो खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें