Suryanagri Express Derailed: राजस्थान के पाली जिले (Pali District in Rajasthan) में रेल हादसा हुआ है। यहां बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train) के 8 डिब्बे सोमवार सुबह सुबह 3.27 बजे पटरी से उतर गए। यह रेल हादसा जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच हुआ। हालांकि इस रेल दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रेल हादसे में करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
8 डिब्बे पटरी से उतरे
ट्रेन में सफ़र कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना के 15-20 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस आ गई। यात्री ने कहा, “”मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई।”
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ (North Western Railway CPRO) ने घटना को लेकर बताया, “बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train) के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
हेल्पलाइन नंबर जारी
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर लोग अपने परिवार के सदस्यों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि रेल यात्रियों को देरी से बचाने के लिए रेल विभाग ने ट्रेनों की गति सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है।
जोधपुर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़- 02932250324
12 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
रेल हादसे के कारण 12 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा 31 दिसंबर 2022 को कोयंबटूर से चलने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी वहीं गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी 2023 को दादर से चलने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी