Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से जेल में किसी के भी मिलने पर रोक लगा दी गई है। अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। नैनी जेल प्रशासन के मुताबिक अली के वकील को ही जरूरत पड़ने पर उससे मिलने की इजाजत दी जाएगी। प्रयागराज पुलिस को मामले की जांच में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस को अतीक की कई संपत्तियों की भी जानकारी मिली है।

अतीक-अशरफ की होटल और रेस्टोरेंट में हिस्सेदारी

पुलिस को जानकारी मिली है की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के 20 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट में हिस्सेदारी थी। हर महीने इनसे अतीक और अशरफ को पैसा जाता था। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ऐसे होटल और रेस्टोरेंट को नोटिस भेजने की तैयारी में है।

तस्करों से मंगाए थे हथियार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। इस केस के मास्टरमाइंड गुड्डू मुस्लिम ने तस्करों के जरिए हथियार मंगाए थे। जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल की हत्या से पहले 10 हथियार तस्करों से मंगाए थे। पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की कॉल डिटेल से कई और जानकारी भी हाथ लगी है।

बिल्डर के संपर्क में था गुड्डू मुस्लिम

एसटीएफ को जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम एक बिल्डर के संपर्क में था। इस बिल्डर से बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। बिल्डर से संपर्क को लेकर जल्द उससे पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गुड्डू मुस्लिम आरोपी है। उसके ऊपर एसटीएफ ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा है।