मध्यप्रदेश के विदिशा में कथित तौर पर हुए धर्मांतरण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कुछ लोगों ने एक स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। छात्र स्कूल के अंदर परीक्षा देते रहे और बाहर से लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
सोमवार को दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों स्थानीय लोगों के साथ, मध्य प्रदेश के एक स्कूल पर ईसाई मिशनरी संस्था द्वारा आठ छात्रों के धर्म परिवर्तन का दावा करते हुए धावा बोल दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में इन्हें एक स्कूल में घुसते और पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। हिंसा के समय 12वीं कक्षा के छात्र परीक्षा दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के गंज बसोदा शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में ये हंगामा हुआ है। पहले सोशल मीडिया पर स्कूल प्रबंधक द्वारा आठ छात्रों के धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर हमला बोल दिया। वीडियो में इमारत के बाहर भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जो स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रही है।
हालांकि पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करती दिखी। इस दौरान वहां मौजूद छात्र और स्कूल स्टाफ किसी तरह से अपनी जान बचा सके। एनडीटीवी के अनुसार स्कूल के मैनेजर ब्रदर एंटनी ने दावा किया है कि उन्हें हमले की सूचना एक दिन पहले स्थानीय मीडिया के जरिए मिल गई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और राज्य प्रशासन को इसकी सूचना दे दी थी। उन्होंने पुलिस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करने का भी आरोप लगाया है।
मैनेजर ब्रदर एंटनी ने धर्म परिवर्तन के दावों का भी खंडन किया और दावा किया कि शिकायत में दर्ज नामों में से कोई भी छात्र, हमारे छात्रों के साथ मेल नहीं खाता है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय बजरंग दल के नेता नीलेश अग्रवाल ने धर्म परिवर्तन के इस मामले की जांच करने की मांग की है।
पुलिस ने कहा कि तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कथित धर्म परिवर्तन की जांच भी शुरू कर दी गई है।