Bajpatti Assembly Election Result 2025: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित बाजपट्टी विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में आई है। यहां से पार्टी ने रामेश्वर कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने मौजूदा विधायक मुकेश यादव पर ही भरोसा जताया है।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
राष्ट्रीय लोक मोर्चारामेश्वर कुमार महतो3219
आरजेडीमुकेश यादव4428

2020 के विधानसभा चुनाव में बाजपट्टी सीट से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश कुमार यादव ने जीत हासिल की थी। मुकेश कुमार यादव ने 71483 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं जेडीयू उम्मीदवार रंजू गीता 68779 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहीं थीं। वहीं आरएलएसपी प्रत्याशी रेखा कुमारी को महज 11267 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
मुकेश कुमार यादवराष्ट्रीय जनता दल (RJD)71,483विजेता2,704
रंजू गीताजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)68,779उपविजेता
रेखा कुमारीराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)11,267तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में बाजपट्टी सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर रंजू गीता ने जीत हासिल की थी। रंजू गीता ने बीएलएसपी उम्मीदवार रेखा कुमारी को 16946 वोटों से करारी मात दी थी। रंजू गीता को कुल 67194 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं रेखा कुमारी को कुल 50248 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय कैंडिडेट रविन्द्र कुमार शाही को 8033 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
रंजू गीताजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)67,194विजेता16,946
रेखा कुमारीबहुजन लोक समाज पार्टी (BLSP)50,248उपविजेता
रविन्द्र कुमार शाहीनिर्दलीय (Independent)8,033तीसरा

2010 बाजपट्टी विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 में हुए विधानसभा चुनाव में बाजपट्टी सीट पर जेडीयू कैंडिडेट रंजू गीता ने जीत का परचम लहराया था। गीता ने आरजेडी कैंडिडेट मोहम्मद अनवरुल हक को महज 3420 वोटों से हराया था। रंजू गीता को कुल 44726 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद अनवरुल हक को कुल 41306 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय कैंडिडेट रविन्द्र कुमार शाही को कुल 10428 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
रंजू गीताजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)44,726विजेता3,420
मोहम्मद अनवरुल हकराष्ट्रीय जनता दल (RJD)41,306उपविजेता
रविन्द्र कुमार शाहीनिर्दलीय (Independent)10,428तीसरा